: जिले के सभी लैंपस को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू, घाटशिला लैंपस को मिला कम्प्यूटर

Chandil : चांडिल को नहीं मिल रहा अनुमंडल की सभी सुविधाओं का लाभ

Chandil (Dilip Kumar) : अनुमंडल बार एसोसिएशन चांडिल ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री स्थानीय सांसद संजय सेठ को पत्र लिखा है. अनुमंडल पदाधिकारी के मार्फत भेजे गए पत्र में एसोसिएशन ने चांडिल को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिए कमियों को दूर करने की मांग की है. पत्र में अनुमंडल बार एसोसिएशन ने कहा कि 2003 में चांडिल को अनुमंडल का दर्जा दिया गया, लेकिन लंबे समय के बाद भी लोगों को अनुमंडल की सभी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. अब भी लोगों को आवश्यक कार्यों के लिए सरायकेला पर ही निर्भर रहना पड़ता है. चांडिल अनुमंडल में ना कोषागार है और ना जेल. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-efforts-to-make-all-the-lamps-of-the-district-high-tech-started-ghatshila-lamp-got-computer/">Ghatshila
: जिले के सभी लैंपस को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू, घाटशिला लैंपस को मिला कम्प्यूटर
: जिले के सभी लैंपस को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू, घाटशिला लैंपस को मिला कम्प्यूटर